Detecting...
NEWS
24
Login
BREAKING
📍 Post Header Ad

Home national प्रोटोकॉल से परे, काशी जाकर नॉनवेज छोड़ा.. उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के लिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा

प्रोटोकॉल से परे, काशी जाकर नॉनवेज छोड़ा.. उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के लिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा

national 01 Dec 2025, 11:47 AM 6 views
नई दिल्ली:
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है. संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन की कार्यशैली और जीवन मूल्यों की सराहना की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने हमेशा प्रोटोकॉल से परे रहकर समाजसेवा को प्राथमिकता दी. पीएम ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन ने काशी जाकर नॉनवेज छोड़ने जैसे व्यक्तिगत संकल्पों से लेकर झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पुडुचेरी में राज्यपाल रहते हुए गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ने तक, हर भूमिका में सेवा को सर्वोपरि रखा. उन्होंने कहा कि उनका सफर भारतीय लोकतंत्र की ताकत और समर्पण का प्रेरक उदाहरण है.

समाजसेवा उपराष्ट्रपति की निरंतरता
पीएम मोदी ने कहा कि समाजसेवा उपराष्ट्रपति की निरंतरता रही है, राजनीतिक क्षेत्र उसका एक पहलू रहा है, लेकिन मुख्यधारा समाजसेवा की रही है, समाज के प्रति समर्पित होकर जितना कुछ अपने युवा काल से लेकर अबतक वो करते आएं हैं और करते रहें वो हम सभी समाजसेवा के प्रति रूचि रखने वाले लोगों एक अच्छी बात है. आपका यहां तक पहुंचना हम सबका मार्गदर्शन प्राप्त होना ये भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. ये मेरा भाग्य रहा है कि मैं आपको लंबे अरसे से परिचित रहा हूं.

ये भी पढ़ें : यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए...संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

पहचान कैसे बनाए, आपने करके दिखाया
सार्वजनिक जीवन में साथ-साथ काम करने का अवसर भी मिला है. लेकिन पीएम के रूप में जब मुझे यहां दायित्व मिला और मैंने आपको अलग-अलग जिम्मेदारियों से काम करते हुए देखा तो मेरे मन में अतिशय भाव जागा. मैंने आपका किसी संस्था के प्रति समर्पण हो तो कैसे विकास किय़ा जा सकता है और कैसे पहचान बनाई जा सकती है आपने करके दिखाया है, आप झारखंड में महाराष्ट्र में तेलंगाना, पुडुचेरी में राज्यपाल का दातिय्तव संभाल चुके हैं, मैं देखता था कि झारखंड में तो जिस प्रकार से आपने अपना नाता बना लिया था, जिस प्रकार से आप छोटे-छोटे गांव का दौरा करते थे वहां के सीएम के साथ जब मिलते थे तो जिक्र करते थे.
📍 Post Bottom Ad

TAGS

#National# National News#

Written By

Pratap Bhuriya

Webdroy Solutions Private Limited owner

📍 Post Bottom Ad

Comments

Comments coming soon...

Related News